लव बर्थडे शायरी - Happy Birthday Love Shayari in Hindi

लव बर्थडे शायरी (lover birthday shayari) जन्मदिन को और भी खास बना देती है। जब शब्दों में प्यार झलकता है, तो हर जन्मदिन का तोहफ़ा दिल से जुड़ा हुआ लगता है। चाहे आप अपने पार्टनर, प्रेमी या प्रेमिका को शुभकामनाएं दे रहे हों, प्यारी-सी शायरी आपके जज़्बातों को खूबसूरती से बयां करती है। यहाँ हम पेश कर रहे हैं दिल छू लेने वाली हैप्पी बर्थडे शायरी, जो आपके प्रिय को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी।

लव बर्थडे शायरी, lover birthday shayari, जन्मदिन की शायरी प्यार भरी, birthday shayari in hindi, happy birthday shayari, birthday shayari for girlfriend boyfriend wife husband best friend

लव बर्थडे शायरी, lover birthday shayari, जन्मदिन की शायरी प्यार भरी, birthday shayari in Hindi, happy birthday shayari, birthday shayari for girlfriend boyfriend wife husband best friend

लव बर्थडे शायरी - Lover Birthday Bhayari

दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से.


खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को. 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को .

हर ख़ुशी पर हक हो आपका
खुशियों भरा सफ़र हो आपका
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका
जन्मदिन मुबारक हो !

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

Birthday Shayari - जन्मदिन की शायरी प्यार भरी

जन्मदिन है आपका सोचता हु उपहार क्या दू,
सोचता हूँ इस वर्ष नया क्या दूं,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता जरूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूं।

तेरे साथ हर लम्हा लगता है हसीन,
तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी जमीन।
जन्मदिन पर तुझसे कहता हूं ये दिल से,
हमेशा रहूं तेरे पास, तू ही है मेरी जमीं। 

आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
जन्मदिन मुबारक हो !

Happy Birthday Shayari - Birthday Shayari in Hindi

Zindagi का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो Zindagi दे आपको.
जन्मदिन की बधाई हो!

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से।

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब ख्वाहिशें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
जन्मदिन मुबारक हो !

खुशियों का ऐसा मंजर हर साल मिलता रहे,
हमारी दुआओं में असर हर साल मिलता रहे।
तुम हजारों साल तक ऐसे मुस्कराते रहो,
तुम्हारे खुशियों का चमन ऐसे ही खिलाता रहे।।

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको जन्मदिन
हमने तहेदिल से ये पैगाम भेजा है।🎂🥳

Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in Hindi, shayari love ❤❤❤ Hindi, लव शायरी, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ English 2 line, love shayari 2 line, romantic love shayari, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ Hindi

तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार लव बर्थडे शायरी - Happy Birthday Shayari in Hindi पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये, नीचे कमेन्ट करके हमें बताइये। अपने दोस्तों को भी  www.loveshayar.in साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: Good Night Love Shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ