दिल की खामोशी को तुम समझ लिया करो,
हम अल्फ़ाज़ नहीं हालात लिखा करते हैं।
तुम्हारी धड़कनों से जुड़ी है हर साँस हमारी,
हम मोहब्बत सिर्फ़ नाम नहीं, इबादत किया करते हैं। ❤️
हम अल्फ़ाज़ नहीं हालात लिखा करते हैं।
तुम्हारी धड़कनों से जुड़ी है हर साँस हमारी,
हम मोहब्बत सिर्फ़ नाम नहीं, इबादत किया करते हैं। ❤️
यह भी पढ़े 👉👉: सच्चा प्यार करने वाली शायरी
जी भर के देखूं तुझे कुछ ऐसा नजारा हो,
बेताबी मेरी नजर में हो और चेहरा तुम्हारा..!!

इश्क़ अगर सच्चा हो तो फासले मायने नहीं रखते,
दिलों की नजदीकियां ही सब कुछ कह देती हैं।
हर दर्द भी हँसी में ढल जाता है,
जब मोहब्बत सच्चे दिल से की जाती है।
दिलों की नजदीकियां ही सब कुछ कह देती हैं।
हर दर्द भी हँसी में ढल जाता है,
जब मोहब्बत सच्चे दिल से की जाती है।
न लफ्ज़ों में, न नजरों में बयान होगा,
सच्चा प्यार तो दिल की पहचान होगा।
जो बिन कहे समझ ले हर बात तेरी,
बस वही सच्ची मोहब्बत की पहचान होगा।
सच्चा प्यार तो दिल की पहचान होगा।
जो बिन कहे समझ ले हर बात तेरी,
बस वही सच्ची मोहब्बत की पहचान होगा।
इश्क़ वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
इश्क़ तो वो है जो सिर्फ महसूस किया जाए।
इश्क़ तो वो है जो सिर्फ महसूस किया जाए।
True love romantic pyar bhari shayari, सच्चा प्यार करने वाली शायरी, sacha pyar shayari, सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 line, heart touching true love sacha pyar shayari, true love love shayari, true love shayari in Hindi
साथियों इस पोस्ट में हम कुछ True Love Love Shayari और इससे सम्बंधित love shayari साझा कर रहे है.
Love Shayari Tags: सच्चा प्यार करने वाली शायरी, True Love Love Shayari, love shayari, शायरी लव रोमांटिक, shayari love ❤❤❤, love shayari😍, प्यार भरी शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी, टॉप लव शायरी

Manish aur sunita ke liye shayri love emotional
जवाब देंहटाएं