Romantic Love Shayari – खूबसूरत रोमांटिक शायरी

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!

यह भी पढ़े 👉👉: Romantic Love Shayari in Hindi शायरी लव रोमांटिक हिंदी में

मौसम बहुत सर्द हो रहा है
आओं इश्क की सिगड़ी जलाते है...
मैं तेरी बाहों में तुम मेरी बाहों में
धीरे धीरे गर्माहट लाते है .

नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते,
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो!

यह भी पढ़े 👉👉: Romantic Love Shayari – खूबसूरत रोमांटिक शायरी

Romantic Love Shayari – खूबसूरत रोमांटिक शायरी. शायरी लव रोमांटिक, romantic love shayari, romantic shayari for wife, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, love shay

Love Shayari Tags: शायरी लव रोमांटिक, romantic love shayari, romantic shayari for wife, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, love shayari😍, love shayari😍 2 line, romantic shayari for gf

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने