Best 650+ खूबसूरती की तारीफ शायरी | Khubsurti Ki Tareef Shayari

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन: खूबसूरती की तारीफ़ करने वाली शायरी एक ऐसा आईना है जिसमें हम मोहब्बत, मासूमियत और आकर्षण के रंग देख सकते हैं। यह हमें सिखाती है कि एक मुस्कान में कितनी रौशनी छिपी है, किसी की आँखों में कितनी गहराई है, और किसी की मौजूदगी कैसे पल भर में सारी उदासी मिटा सकती है। शायरों ने हमेशा से खूबसूरती को अपने अल्फ़ाज़ में सजा कर अमर कर दिया है। कभी इसे चाँद की रोशनी से तुलना की गई, तो कभी गुलाब की ख़ुशबू से। अगर आप भी खूबसूरती की तारीफ़ को अल्फ़ाज़ में महसूस करना चाहते हैं, तो आइए डूब जाएँ इन प्यारी और दिल को छू लेने वाली शायरी के सफ़र में।

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, shayari for beautiful girl, तारीफ शायरी, khubsurat shayari, tareef shayari, khubsurti par shayari, tarif wali shayari, तारीफ फनी शायरी

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, shayari for beautiful girl, तारीफ शायरी, khubsurat shayari, tareef shayari, khubsurti par shayari, tarif wali shayari, तारीफ फनी शायरी, खूबसूरत दो लाइन शायरी love

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन - Khubsurti par shayari

चाँदनी भी शरमा जाए तेरे रूप के सामने,
पानी की लहरें भी ठहर जाएँ तेरे नूर के बहाने।
ये सादगी, ये हुस्न, ये दिलकश अदाएं,
जैसे रूह को छू ले इश्क़ के तराने!!🌹✨


तेरे ज़िक्र के बिना कैसे जिंदगी की कहानी लिखूँ...
तुझे इश्क लिखूँ,हमदर्द लिखूँ ,या मुस्कुराने की वजह लिखूँ..❤️🌻

किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!
मेरे हर अधूरे सपने को😀
पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!💌

निगाह उठे तो सुबह हो, झुके तो शाम हो जाए,
एक बार मुस्कुरा दो तो क़त्ले-आम हो जाए!!

आ बैठ करीब मेरे
तुझ पर कुछ अल्फाज़ लिखूं..!!
लिखूं दिल का सुकून
तुझे या खूबसूरत ख्वाब लिखूं..!!💞

Tareef Shayari for beautiful girl - तारीफ शायरी

नज़रों में अदब
दिल में सादगी सजती है..
सर पे दुप्पट्टा हो तो
खूबसूरती और भी  निखरती है....✍🏻👌🏻😊

चाँद सितारे फूल परिंदे शाम सवेरा एक तरफ
तुमारी आँखें तुमारी बातें तुमारा चेहरा एक तरफ..


जी भर के देखूं तुझे अगर तुझको गवारा हो❤️
बेताब मेरी नजरे हो और प्यार तुम्हारा हो❣️
जान की फिकर हो ना जमाने कि परवा❤️
इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो..❣️

कितना हसीं चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी तो एक चाँद पर हज़ारों तारों का पहरा है।

इन आँखों को जब-जब उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन, मेरा त्योहार हो जाता है।


यूँ ना मुस्कुराया करो, लबों की शान जाती है,
तुम्हारे होंठ हिलते हैं, हमारी जान जाती है।

Khubsurat shayari - तारीफ फनी शायरी - tareef shayari

चाँद-सा तेरा मासूम चेहरा,
गुलाब-सी तेरी प्यारी गाल,
जब से तू आई है मेरी ज़िंदगी में,
तब से मैं हो गया हूँ मालामाल!

क्या कहू ऐसे शब्द
तुम्हारी आन-बान-शान में
क्या इतना कहना काफी नहीं कि
तुम हो सबसे खूबसूरत “इस जहान में ” !

कैदखाने हैं बिना सलाखों के
कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के ! 

दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे

तेरी बल खाई, लचकती
कमर की सिलवटों में दिल हार बैठे...
तेरी शरारत थी, कि हवा का रुख था
पल्लू का खिसकना और जान गवा बैठे...
पतली सी कमर उतर गई तीर सी जिगर में
होश में थे और होश खो बैठे...
लचकती कमर और खुशबू से सरोबार
रास्ते सही थे फ़िर भी फिसल बैठे...

ना दे मुझको झुमके, कंगन, मैं खुद लाकर श्रृंगार करु
हाँ दिदार तुम करना मुझको, जब जब खुद को तैयार करु💞🌹


शीशा क्या बताएगा खूबसूरती तुम्हारी,
वक्त हो तो देख लेना आँखों में हमारी 💞🌹

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.!

हमें मशहूर कर देगा, तुम्हारे हुश्न का जादू,
कि गिरते हैं, संभलते हैं, मगर दीदार करते हैं।
ये दुनियां है जमाने में हैं आशिक लाख हम जैसे,
मगर हम ना-मुकद्दस हैं, गम-ए-इजहार करते हैं।

मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है ..!
मै चाँद भी देखूं तो चेहरा तुम्हारा है ..!!

खूबसूरत दो लाइन शायरी love

क़यामत का रुख़ शहर को मोड़ देती है
वो जब आरिज़ पे अपनी ज़ुल्फ़्रें छोड़ देती है।।

ये हुस्न की अदाएं और कातिल निगाहें,
कभी हमसे भी आकर अखियां मिलाये.!!
माना कि आप खुद ही अपने हुस्न में चूर है,
पर दो बात के लिए ही अपने पास बिठाये.।।

बहक गए हम तेरे महखाने में
देखा नहीं हुस्न तेरे जैसा जमाने में
हटाओ पर्दा दिखाओ चाँद का टुकड़ा
हल चल मच जाए दिल के वीराने में…👧

वो दिवाना तो नही......
पर मेरी खूबसूरती का कायल हैं,
मोहब्बत तो सभी करते हैं......
परवो तो सिर्फ़ मेरी  सादगी पर घायल हैं !

Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in Hindi, shayari love ❤❤❤ Hindi, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ English 2 line, love shayari 2 line, romantic love shayari

तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार खूबसूरती की तारीफ शायरी | Khubsurti Ki Tareef Shayari पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये, नीचे कमेन्ट करके हमें बताइये। अपने दोस्तों को भी  www.loveshayar.in साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: Romantic Love Shayari – खूबसूरत रोमांटिक शायरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ