Good Night Love Shayari - रोमांटिक गुड नाइट शायरी

Good Night Love Shayari: जब शब्दों से अपने इश्क़ का इज़हार करना हो, तब शायरी एक दिल से दुसरे दिल तक पहुंचने वाला तरीका बन जाती है। यह लव शायरी न सिर्फ रात की ख़ामोशी में प्यार का एहसास कराती है, बल्कि बेकरार दिलों को और करीब लाने का काम भी करती है। यदि आप अपने प्यार को सोने से पहले एक प्यारी सी "गुड नाइट लव शायरी" भेजना चाहते हैं, तो यहाँ पर दी गई Good Night Love Shayari in Hindi आपके रिश्ते में नयापन और रोमांस का एहसास दिलाएगी।

Romantic goodnight shayari, good night love shayari, good night shayari, good night shayari in Hindi, good night shayari love, Good night love shayari for girlfriend boyfriend

Romantic goodnight shayari, good night love shayari, good night shayari, good night shayari in Hindi, good night shayari love, Good night love shayari for girlfriend boyfriend

Good Night Love Shayari - गुड नाइट लव शायरी

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
और प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कायनात हो,
गुड नाईट डिअर….!!@

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!! good night 

हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये,
गुड नाईट जान….!!@

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!! good night

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
 !! गुड नाईट !!

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!
good night

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
***Good Night My Love***

किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि डार्लिंग….!!@

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

तारे आये ओर सजाये आपको,
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको,
साथ हम आये आपके ख्वाबो में,
ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको,
गुड नाईट डिअर…!!@

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती!!

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये!!

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

चारो तरफ है फैली Moon,
मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite,
तकिये को गले लगा के सोना Tight,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”
**Gud nyt DEAR**

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में,
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते!!

मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो!!

इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए!!

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने मे मुलाकात हो जाए!!

काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये समा मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
ओर दिल की कोई चाहत बचे ना!!

चाँद है ओर चाँदनी रात है,
होती सितारो से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,
क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है!!

रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तरो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर तो देखो,
तारो का खूबसूरत तोहफा मेरी ओर से
“गुड नाइट” कहने आया है!!

Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in hindi, shayari love ❤❤❤ hindi, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english 2 line, love shayari 2 line

तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार  Good Night Love Shayari - गुड नाइट लव शायरी पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए हमारी साईट www.loveshayar.in पर आते रहिये। यह भी पढ़े: रोमांटिक लव शायरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ