One Sided Love Shayari | एक तरफा प्यार शायरी

One sided love shayari 2 line

One Sided Love Shayari: एक तरफा प्यार शायरी उन अनकहे जज़्बातों का आईना होती है, जो दिल में दबे रहते हैं लेकिन लफ्ज़ों के जरिए अपनी गहराई बयां करते हैं। यह शायरी एकतरफा प्यार के दर्द, उम्मीद और बेपनाह मोहब्बत को खूबसूरत अंदाज़ में पेश करती है। जब दिल में किसी के लिए बेइंतहा मोहब्बत हो, लेकिन वह मोहब्बत सिर्फ खामोशी में सिमटकर रह जाए, तब एकतरफा प्यार की शायरी उस एहसास को लफ्ज़ों में ढालकर राहत देती है। यह अधूरे अरमानों और चुपचाप किए गए इश्क़ का सबसे हसीन इज़हार होती है।

one side love shayari, one sided love shayari, crush one sided love shayari, one side love shayari in Hindi, one sided love shayari in Hindi, ek tarfa pyar shayari in Hindi, single side love shayari, ek tarfa ishq shayari, एक तरफा प्यार शायरी

love Shayari के इस अंक में हम one side love shayari के इन टोपिक्स पर शायरी साझा कर रहे है :-

one side love shayari, one sided love shayari, crush one sided love shayari, one side love shayari in Hindi, one sided love shayari in Hindi, ek tarfa pyar shayari in Hindi, single side love shayari, ek tarfa ishq shayari, एक तरफा प्यार शायरी

Best One Sided Love Shayari In Hindi

चाहा था तुझे एक अरमान की तरह,
रखा है दिल में एक जान की तरह,
कोई समझ न सकेगा मेरे इस प्यार को,
मैंने चाहा तुझे खुदा की तरह।"

"दिल से तेरा ख्याल कभी जाता ही नहीं,
तुझे भूलने की आदत हमें आती ही नहीं,
तेरी यादों से जो भर लिया है खुद को,
अब किसी और की मोहब्बत भाती ही नहीं।"

तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को..
ख्वाबों में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को..❤️🌻

अगर ख़्वाबों की बारिश होती,
तो तेरे लबों पर हर बूँद रख देता मैं,
तेरी पलकों से बहकर जो सपने टपकते,
उन्हें अपनी धड़कनों में कैद कर लेता मैं।

"तेरी हर हंसी पर कुर्बान हो गए,
तेरी हर खुशी में शामिल हो गए,
चाहत तो हमारी अधूरी ही रह गई,
मगर हम फिर भी तेरे दीवाने हो गए।"

 

ये ना सोच कि तुझसे मोहब्बत की गुजारिश करेंगे
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी बहुत कमाल करेंगे

 
इश्क़ का हो जिक्र, तो तेरी याद आती है
होती है तेरी फिक्र, तो तेरी याद आती है
ये एक भी लम्हा फिर, काटे नहीं कटता
तड़पाए तेरा हिज़्र, तो तेरी याद आती है 

"तेरी राहों में नजरें बिछाए बैठे हैं,
बस तेरी इक हाँ की चाहत में बैठे हैं,
तूने अब तक नहीं जाना हमारी मोहब्बत को,
पर हम आज भी तेरा नाम लिए बैठे हैं।"

लौट आना इस उम्मीद पर मेरी,
मैं और मेरा इंतज़ार तुम से है,
सिलसिला हो,मेरी सांसों का,
मेरी रूह का निखार तुम से हैं।

"तू बेखबर है कि कोई तुझ पर मरता है,
एक शख्स है जो चुपके-चुपके तुझे तकता है,
तेरी हँसी की ख्वाहिश में रोता है,
फिर भी तुझे हर हाल में चाहता है।"

"जो कभी हमारा था ही नहीं,
उसे खोने का ग़म कैसा,
जो सपना अधूरा ही रहा,
उसे टूटने का ग़म कैसा।"

"मेरे हिस्से की मोहब्बत तुझे मुबारक,
मैं तेरी खुशी में ही खुश रहूंगा,
चाहे तुझे किसी और का हाथ मिले,
फिर भी मैं तेरे ही साथ रहूंगा।"

"तू खुश है अपनी दुनिया में,
मैं तेरा एक हिस्सा भी नहीं,
पर मैं खुश हूँ इस ख्याल से,
कि तेरा कहीं कोई हिस्सा तो हूँ।"

यूँ ही बेवजह मुझे उदास कर जाती है,
किसी शाम जब तुम्हारी याद आ जाती है..❤️


"एक तरफा प्यार की भी अपनी कहानी होती है,
हर खुशी में भी बस तन्हाई होती है,
चाहत तो दिल से करते हैं लोग,
मगर उनकी नजरों में दिखाई
नहीं देती है।"

"तेरी यादों में दिन ढल जाता है,
रातें भी तुझमें सिमट जाती हैं,
काश तू समझ पाता इस दिल की बातें,
ये हर पल बस तुझमें ही उलझ जाती हैं।"

 
"तेरी चाहत में हमने खुद को मिटा दिया,
तेरे बिना भी तुझसे वफा निभा दी,
हमसे ज्यादा कौन करेगा तुझे प्यार,
ये सोचकर हमने खुद को रुला दिया।"

"तू मेरे नसीब में नहीं,
फिर भी तुझसे प्यार करते हैं,
तेरी हर खुशी के लिए,
हर ग़म को सहते हैं।"


"तू लाख दूर सही पर दिल के पास रहता है,
तू मेरे ख्यालों में हर पल बसता है,
चाहे तुझे खबर हो या ना हो,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही रहता है।"


"इश्क़ अधूरा सही पर सच्चा था,
चाहा तुझे तो खुद को भुला दिया,
तेरी हंसी में ही सुकून मिलता था,
इसलिए हर ग़म को हंसकर सहे लिया।"


"तेरा नाम तक दिल में दबा रखा है,
हर धड़कन में उसे सजा रखा है,
तू जिसे जान भी नहीं सका,
उसे मैंने खुदा बना रखा है।"


"कभी सोचा नहीं था तुझसे यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एक तरफा
ही सही पर सच्ची हो जाएगी।"


#नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी #मोहब्बत के लिए #बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला #इश्क़-ए-जाम की,
मैं #इश्क़ के #जहर का आदि हो जाऊं।🌹🌹

शब्दों का कारीगर हू स्याही  बहाता हूँ
इश्क़ का मारा हूँ शायरी सुनाता हूँ
गजल का शौक है दर्द लिखने कि आदत
जनाब मै एक शायर हूँ पन्ने सजाता हूँ । 💔


हम मिलेंगे #तुमको "उसी मोड़ पर"
जहाँ छूट गया था तुमसे हाथ ,
ज़मीं गीली होगी वहाँ मेरे अश्कों से
हवा में महकते मिलेंगे जज़्बात  !!

टकरा के शीशा पत्थर से चूर-चूर हो गया है
दिल मेरा इश्क में फिर से मजबूर हो गया है
मै लाख छुपा के रखता था महफ़िल से इसे
तुमसे इश्क करके बहुत मशहूर हो गया है

हमसे वफ़ा की उम्मीद थी, हमने निभा दी,
जिसे अमानत कहा, उसे रूह में बसा दी।
अब जो इल्ज़ाम लगा रहा है खयानत का,
ज़रा पूछो उससे, वफ़ा उसने कहाँ तक निभा दी?


"तेरी नजदीकियां मेरी किस्मत में नहीं,
पर तेरा ख्याल दिल से कभी गया नहीं।"

उसी के बिन जीना गवारा नहीं है,
वो जो एक शख्स हमारा नहीं है।।
हमारी तरफ यूं आस से न देखिए,
हमे खुद का ही सहारा नहीं है।
😔😔😔😔😔😔😔😔

~रात हो गयी में सुबह का
इन्तजार कल फिर करूंगा
प्यार एक तरफा है तो किया
हुआ तुम दिल किसी से भी.
लगाना में तुम्हारा इन्तजार
जिन्दगी भर करूंगा……..

वो आयेगी नहीं मगर
मैं फिर भी इंतजार करता हूं
एक तरफा ही सही
मगर मे सच्चा प्यार करता हूं।

वक़्त बदल देता है जज्बातों को।।🥀
हर कोई रोता नज़र आता है रातों को।🥀
एक तरफा मोहब्बत में सबकुछ जायज़ है।
वरना कोन महफूज़ रखता है ।।🥀🥀
किसी की यादों को।❣️♠️💔

सो ये किस्सा अब ऐसे सुनाया जायेगा
तुम्हे ख़ुदा, हमें बेवफ़ा बताया जायेगा
मिलो कभी अकेले में तो कुछ बात हो
एक-दूसरे का चेहरा दिखाया जायेगा
अभी तो दर्द है मगर रोना नहीं आता
एक ग़म पर कितना आंसू बहाया जायेगा
तुम जहाँ हो खुश हो, इतना ही काफी
अपना वादा कभी और निभाया जायेगा ❤️

जिनकी झलक में क़रार बहुत है,
उसका मिलना दुश्वार बहुत है!
जो मेरे हाथों की लकीरों में नहीं है!
उस से हमे प्यार बहुत है!
जिसको मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम,
इन धड़कनों का उसी का इंतज़ार बहुत है!

कर सितम कितने  भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन  तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी  बहुत सी हैं मगर,  
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी !
 

दिल की किताब में तो,
सारी  तेरी ही आयतें हैं                                                                                                                   
एक इश्क अधूरा-सा है
बाकी सब तेरी शिकायतें हैं.! 💕

भर आई मेरी आंखें जब तुम्हारा नाम आया😥
इश्क नाकाम ही सही पर बहुत काम आया 💔
मोहब्बत में गुज़री है कुछ ऐसी भी रातें 🌛
जब तक आंसू ना बहे दिल को आराम ना आया 💖

निकले है इश्क के सफर मे,
हमें इस सफर मे ही रहने दो,
तुम्हे भी मुहब्बत है हमसे,
हमें इस गलतफह्मी मे ही रहने दो.!

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर..
हर ख्वाब बन कर टूटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर..🥀

करके इजहार तू फिर ठोकर खाएगा,
खयाल रख अपना नहीं तो मर जाएगा।
दिमाग से खेलने वाली वो समझदार लड़की,
तू दिल से खेलता है हार जाएगा।।

Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in Hindi, shayari love ❤❤❤ Hindi, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ English 2 line, love shayari 2 line, romantic love shayari

तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार One Sided Love Shayari | एक तरफा प्यार शायरी पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये, नीचे कमेन्ट करके हमें बताइये। अपने दोस्तों को भी  www.loveshayar.in साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: यह भी देखे :- love Shayari 2 Line

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ