Love Shayari in Hindi – टॉप लव शायरी

दिन हो या रात कुछ भी सही नहीं लगता,
जब तक नहीं होती है तुमसे बात कुछ भी अच्छा नहीं लगता..♥️😊 

👉👉: Love Shayari in Hindi – टॉप लव शायरी हिंदी में


कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो ।

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने