Love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi | टॉप लव शायरी [Best Collection]

Love Shayari – लव शायरी: प्यार और शायरी की दुनिया में आप सभी का स्वागत। दोस्तों प्यार होता ही इतना अनोखा कि इस दुनिया का कोई भी इन्सान इससे अछूता नहीं रहा। हर किसी के दिल में कभी न कभी इस प्यार ने दस्तक दी है। इस दुनिया में कुछ खुश नसीब लोग ऐसे भी है जिन्हें उनका प्यार मिला, लकिन कुछ लोग ऐसे भी है उनको उनका प्यार नहीं मिल सका और वो लोग जिन्दगी भर अपने प्यार को नहीं भुला पाए। तो दोस्तों हम यहाँ पर इस लेख में कुछ Love Shayari – लव शायरी साझा कर रहे है उम्मीद है आप लोगो को पसंद आयेंगे।

Love Shayari – लव शायरी [Best Collection 2025], love shayari😍. love shayari Hindi, Love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi, टॉप लव शायरी

Love Shayari 😍 2 line – लव शायरी - Love shayari in Hindi

दर्द लिखूँ तो तेरी शिकायत होती है
मोहब्बत लिखूँ तो नुमाईश होतीं है
वो लफ्ज़ तुम खुद आकर लिख जाओ
जिसमें मुकम्मल इश्क की गुंजाइश होती है

महँगे तोहफ़े की चाह नहीं,
एक डिबिया सिंदूर की ले आना तुम
पूरी दुनिया उस लम्हें में घूम लेंगे हम
बस हाथ थाम सात फेरे साथ लगाना तुम।

तड़पता है बहुत ये दिल जरा इस पर रहम कर दो,
लेकर बाहों मैं मुझको दिल की तड़प कम कर दो !


यकीन था अगर अपनी महोब्बत पे,
तो थोड़ा इंतज़ार करके भी देखते,
ख़ुशी ख़ुशी अपनी जान भी दे देते,
बस आप जरा सा इशारा तो करते।।

अपनी नज़रों से कहो ज़रा तमीज़ से रहें..
मेरी नज़रों से मिलकर ये मोहब्बत बढ़ा रही हैं.. 🔱🖤

केवल आपके प्यार लुटाने से कुछ नहीं होगा
सामने वाला इश्क का तलबगार भी तो हो..❤️💞

 
 
मेरी जिंदगी का सबसे हंसी मुकाम हो तुम
मेरी जान मेरे लिये मेरे चारों धाम हो तुम 💞


प्यास तू आज इनकी भुज जाने दे
लबों को अपने मेरे लबों से लड़ जाने दे


मोहब्बत दिल में है और यह दिल तुम पर आया है
तुम जानते नहीं तेरी मोहब्बत ने हमें जीना सिखाया है।

Love shayari😍 - love shayari Hindi

तेरी मोहब्बत ने दिया सुकून इतना,
कि अब कोई और ख्वाहिश नहीं रही,
बस तू ही तू रहे जिंदगी में,
बस यही आरज़ू रही।


इश्क़ की राहों में दर्द ही दर्द मिलेगा,
लेकिन तेरे साथ हो तो,
हर दर्द भी खुशी सा लगे।


तू मिले या ना मिले, ये मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें, ये तो गलत बात है।


तू जो मिली तो जिंदगी में बहार आ गई,
फूलों में भी खुशबू तेरे प्यार की आ गई।


चाहत है तुझसे मिलने की,
हर घड़ी बस तुझे ही सोचने की,
तू न हो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
तेरी याद ही अब मेरी आदत सी बन गई।

तेरी मोहब्बत में हर दर्द को हंसकर सह लेंगे,
बस यही दुआ है खुदा से, कि तेरा साथ कभी ना छूटे।


तू मेरा था, तू मेरा है,
तू ही मेरा रहेगा,
चाहे जितना दूर चला जा,*
दिल हमेशा तेरा ही रहेगा।

तेरी यादों का सहारा है,
तेरी बातों का किनारा है,
तू ना हो तो अधूरी सी लगती है ये जिंदगी,
तेरा होना ही मेरा सुकून सारा है।


मोहब्बत की राहों में आना तेरा,
खुशबू के जैसे बिखर जाना तेरा,
हर लम्हा अब तुझसे जुड़ा है,
दिल को तेरा हो जाना प्यारा है।

तू हँसे तो मेरा दिल झूम जाए,
तेरी हँसी में ही मेरी दुनिया बस जाए,
तू पास हो तो हर लम्हा हसीन लगे,
तेरे बिना सब अधूरा सा लगे।

Love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi | टॉप लव शायरी

तेरा नाम लूं जुबां से, तेरे सामने ये बात हो,
तेरी आँखों में देखूं, तेरी ही चाहत की बरसात हो,
मेरा हर दिन तेरे साथ हो, मेरी हर रात तेरे साथ हो।

हर पल तुझे प्यार करूँ, हर लम्हा तेरा इंतज़ार करूँ,
तू मिले ना मिले, ये तो तक़दीर की बात है,
मगर दिल से तुझे हर दिन दुआओं में याद करूँ।

तेरी मोहब्बत में खोया हूँ, खुद को ही भूल बैठा हूँ,
अब तो सिर्फ तेरा ही ख्याल है,
हर सांस में तेरा ही नाम लिखा हूँ।

तू नहीं तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं,
तेरे आने से ही जिंदगी में बहार है,
वरना दिल ये वीरान सा रहता है।

तेरी हँसी मेरी जान है, तेरी खुशी मेरी पहचान है,
तेरे बिना अधूरा सा लगता हूँ,
तेरे साथ ही मेरी पहचान है।

 
तेरी नज़दीकियां पाकर.., जो मेरा #इश्क जागा है।
कहें क्या हम ऐ #जानेमन, बहुत आहत अभागा है।
जिस गुल पे निगाह ठहरी, #गुलिस्तां वो नहीं अपना,
गुल-ए-#गुलशन है वो रहबर., कि सोने पे सुहागा है।


तू मेरी धड़कन में बसी है,
तू ही मेरी हर सांस की खुशी है,
तू जो साथ है तो हर ग़म आसान है,
तेरी मोहब्बत में ही मेरी जिंदगी बसी है।


तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये जिंदगी,
हर घड़ी तेरे आने की दुआ करते हैं,
तू जो साथ हो तो हर लम्हा हसीन है,
तेरे बिना हम खुद को तन्हा समझते हैं।

चाहत बन गए हो तुम, राहत बन गए हो तुम,
अब हर सांस में तुम हो, जिंदगी बन गए हो तुम।

तेरा साथ है तो हर दर्द हंसी है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी है,
तू जो पास हो तो लगे हर पल जिया है,
तू ही मेरा प्यार, तू ही मेरी दुनिया है।

किसी की फिक्र करो तो, उसे बताना जरूर
अनकहे शब्द, अक्सर अनसुने रह जाते हैं...! 

सिर्फ प्यार नहीं मेरी लाडो जी
मेरी इज्जत मेरा गुरुर हो तुम ⭐
जिसे मैं किसी को ना दूं ,
मेरे लिए वो कोहिनूर हो तुम 💎💎

तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार  Love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए हमारी साईट www.loveshayar.in पर आते रहिये। यह भी पढ़िए : गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक प्यार भरी शायरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ