इश्क शायरी दो लाइन - Ishq Shayari 2 line: साथियों आज के इस नए शायरी पोस्ट में आपका स्वागत है। यहाँ पर हम कुछ खास Ishq Shayari के बारे में बात करने वाले है। इंसान जब किसी के इश्क में होता है तो उसे उस सख्स के अलावा कुछ भी पसंद नहीं आता है, और वह हरदम उसी सख्स के बारे में सोचता रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुवे यहाँ पर हम कुछ Ishq Shayari 2 line आपके साथ साझा कर रहे है। इस शायरी लेख में हम ये शायरी टॉपिक्स पर शायरी शेयर कर रहे है:-
इश्क शायरी दो लाइन
जो गहरी नींद सोते है वो मोहब्बत कर नहीं सकते
सुकून इतना कहाँ हासिल मोहब्बत करने वालों को
इश्क़ करना है किसीसे तो बेहद कीजिए,
हदें और सरहदें तो ज़मीन की होती है दिलों की नहीं !
तेरी आँखों की गहराई में डूब जाना चाहता हूँ,
तेरे प्यार में खोकर खुद को पाना चाहता हूँ।
मत पूछो शिशे को उसकी टूट जाने की वज़ह,
उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मुहब्बत करे, तो कहना हमें...
"बहुत मिलेँगे हसीन चेहरे इस दुनिया के बाज़ार मेँ.......
वो मुक़द्दर से मिलता है जिसका 'दिल' खूबसूरत होता है"
खुशबू क्यों ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझ में मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है..❤️🙃🥀
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो...!
तेरे बग़ैर इश्क़ हो तो कैसे हो ??
इबादत के लिए ख़ुदा भी तो ज़रूरी होता है
मत पूछ ख़ैरियत मेरी मुझसे
हर बार झूठ बोलना पड़ता है तुझसे
अजीब सा अंधेरा है तेरी कायनात में ऐ इश्क़,
हमने दिल जलाया तो भी रोशनी नहीं हुई !!
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी;
दूरी आपकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी;
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए भी;
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
अधूरा हैं मेरा इश्क़ भी तेरे नाम के बिना..!!
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना.♡..💞
Ishq Shayari 2 line
तेरे होने का जिसमें किस्सा है,
वही मेरी जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है !!
होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह,
तो मै तेरे शहर मे कभी धूप ना आने देता..
ऐसी मोहब्बत कर बैठे हैं कि,
फासलों से भी इश्क कर बैठे हैं।
वो मिलने का पैगाम भी भेजे अगर,
तो उस पैगाम को सीने से लगाए बैठे हैं।
💖 तुझे दिल से पाने की चाहत न होती,
तो ना प्यार होता और न तू मेरी होती! 🥰
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक,
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की..!!
इश्क़ में हर दर्द हँसी लगती है,
दिल की हर धड़कन बस तुझसे जुड़ी लगती है।
इश्क़ वो नहीं जो लफ्जों में बयां हो,
इश्क़ तो वो है जो आँखों में नजर आए।
तेरी मोहब्बत की खुशबू हर तरफ महसूस होती है,
जिधर देखूं बस तेरा ही चेहरा नजर आता है।
इश्क़ अगर सच्चा हो तो,
हर दर्द भी मोहब्बत लगता है।
इश्क़ का हर लम्हा खास होता है,
चाहे वो हँसी हो या आंसू।
तू मेरा इश्क़, तू ही मेरी रूह,
तेरे बिना अधूरी हर जुस्तजू।
इश्क़ जब दिल से होता है,
तो फासले भी बेमानी लगते हैं।
तेरी मोहब्बत ने इस दिल को ऐसा छुआ,
अब हर सांस में सिर्फ तेरा नाम बसा है।
इश्क़ वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
इश्क़ तो वो है जो दिल में बसाया जाए।
तेरी एक झलक ही काफी है,
इस दिल को सुकून देने के लिए।
इश्क़ में हर दर्द हँसकर सहना पड़ता है,
क्योंकि मोहब्बत की राह में कांटे ही कांटे होते हैं।
तेरा इश्क़ मेरी हर धड़कन में है,
मेरे हर ख्वाब में बस तू ही तू है।
इश्क़ अधूरा रह जाए तो भी मुकम्मल लगता है,
क्योंकि इसमें बस एहसास ही काफी है।
तेरी मोहब्बत में हमने जीना सीख लिया,
हर ग़म को भी हँसी में बदलना सीख लिया।
इश्क़ तो वही है जो हर हाल में साथ रहे,
फिर चाहे फासले कितने भी क्यों न बढ़ जाएं।
इश्क़ जब रूह से किया जाए,
तो दुनिया की हर हद छोटी लगती है।
तेरी मोहब्बत में हर दर्द मीठा लगता है,
तेरा साथ ही मेरा सकून बन गया है।
इश्क़ वो नशा है जो हर वक्त छाया रहता है,
इसमें खो जाओ तो खुद को ही भुला देते हैं।
तेरी आँखों में जो मोहब्बत का जादू है,
वही मेरी दुनिया का सबसे हसीन मंजर है।
और उनसे कैसे कहे कि कितने बेचैन है हम,
जिंदगी मानो थम सी गई है,
और वो कहते है कि अनजान है हम।।
इसी दिल में बसेरा है तो, #दिल को क्यूँ दुखाते हो।
सनम मेरे!, मेरे दिल की, #हँसीं तुम क्यूँ उड़ाते हो।
तड़पते हैं तेरे बिन हम, समझते क्यूँ नहीं #दिलवर,
तड़प अपने दुखी दिल की, यूँ #किससे छुपाते हो।
इश्क में सुकून तो बहुत है
इश्क में चर्चे भी बहुत हैं
सोचा तो है हम भी कर ले इश्क
पर कहते है इश्क में दर्द भी बहुत हैं..💘
अगर "मुहब्बत"....."हमारी"
"कमाल" न....होती
*तो "मेरे"...."हाथों" की "मेहंदी"
*भी यू....."लाल" न होती
यह भी पढ़िए : Love Shayari in Hindi – टॉप लव शायरी हिंदी में
तो दोस्तों हम अपने इस इश्क शायरी दो लाइन - Ishq Shayari 2 line के लेख को यही पर समाप्त कर रहे है। उम्मीद है आपको ये ishq shayari in Hindi पढके बहुत मजा आया होगा। ऐसे ही तमाम मजेदार love shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें