Chai lover shayari | Chai love shayari in Hindi | चाय शायरी

Chai lover shayari: चाय और शायरी, दोनों ही दिलों को सुकून देते हैं। जब ये दो चीज़ें मिलती हैं, तो एक नई तरह की मोहब्बत का एहसास होता है। चाय की हर चुस्की में जैसे एक एहसास छिपा होता है, वैसे ही शायरी की हर लाइन में दिल की गहरी बात। चाय की प्याली के साथ कुछ शब्दों का जादू, ये दोनों मिलकर हर दिल को अपना बना लेते हैं। चाय प्रेमियों और शायरी के चाहने वालों के लिए यह एक अद्भुत संगम है, जहाँ हर घूंट और हर शेर में प्यार का एक नया रंग नजर आता है।

chai love shayari in hindi, chai lover shayari, चाय पर शायरी 2 लाइन, chai love shayari 2 line

Chai Shayari In Hindi :- चाय पर शायरी

मोहब्बत खुद सिखाती है कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे आँखों में रखना है किसे चाय पे बुलाना है।

हजारों महफिल हैं लाखों के मेले हैं,
लेकिन जहाँ चाय नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।
#सुप्रभात..!! ❤☕☕🙏🏻

सुबह की शुरुआत अगर चाय से ना हो...
तो दिन भी बोले, "भाई आज छुट्टी ले ले!"😊♥️

चाय का स्वाद हमेशा मीठा ही रहेगा,
आपका और हमारा रिश्ता हमेशा गहरा ही रहेगा..!

 

तुम, मैं और चाय......
हमारा इश्क उसमें घुल जाए...
हां साथ थोड़ा मुश्किल है,अगर हो तो मंजिल मिल जाए...
तुम, मैं और चाय........
सामने पहाड़ का नजारा, आय हाय...
हां पास रहना थोड़ा मुश्किल है,अगर हो तो बात बन जाए...
तुम मैं और चाय.....
नदी का किनारा, आय हाय...
हां होना थोड़ा मुश्किल है,हो जाए तो मजा आ जाए...
तुम,मैं और चाय.......
हमारी बातों को वक्त मिल जाए...
हालांकि सब खयाल है,सच हो तो दिल खुश हो जाए....
तुम,मैं और चाय...💞💞🌹🌹
 

यह भी पढ़े: love Attitude Shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ