सच्ची दोस्ती शायरी (Dosti Shayari)
सच्ची दोस्ती शायरी (Dosti Shayari): दोस्ती वह नरम-सी गर्माहट है जो साधारण पलों को भी यादगार बना देती है। भावनाओं की दुनिया में दोस्ती का स्थान सबसे खास होता है—कभी सुकून देती है, तो कभी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा। “Friendship Shayari in Hindi – Best Friend Shayari | Dosti Shayari ” शीर्षक वाले इस ब्लॉग पोस्ट में हम इसी प्यारे रिश्ते को शब्दों की खूबसूरती के साथ मनाते हैं। यहाँ आपको ऐसी दिल छू लेने वाली शायरियाँ मिलेंगी जो आपकी दोस्ती की हँसी, वफ़ादारी और अपनापन बयां करने में मदद करेंगी। चाहे बचपन के यार को धन्यवाद कहना हो या किसी करीबी मित्र को अपना एहसास पहुँचाना, ये पंक्तियाँ आपके दिल की बात आसानी से कह देंगी। आइए, दोस्ती के रंगों से भरी इस शायरी की दुनिया में कदम रखें।
Best Friend Shayari - Friendship Shayari in Hindi
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना !!
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं #किस्से और कहानी बनकर,
पर #दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर।
जिस के खुवाब सजाये थे आँखों में वो मिला माहि
किस्मत का फैसला जान लिया अब हमें किसी से कोई गिला नहीं !!
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
जो दिल को अच्छा लगता है ईसी को दोस्त कहता हूँ
मुनाफिक बनके रिश्तों की सियासत में नहीं रखता !!
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को; मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में !
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे!
और कभी तुझे ना भूलने का इरादा करते हैं,
मेरा रब मेरी नहीं किसी और की तो सुन ही लेगा ना,
ये सोच कर हर इक से तेरे लिए दुआ करवाया करते हैं !!
दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला..
कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं..
हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं !!
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।
क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम,
उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,
युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये,
कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम.. !
दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता,
इससे बड़ा खजाना नहीं होता,
दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है,
क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता. 👫
अजनबी कुछ मिलते है और जाने कब दोस्त बन जाते है,
दिल में नहीं बस्ते वो तो दिल का हिस्सा हो जाते है,
बड़ी हसीन लगती है दुनिया दोस्तों क साथ यारो,
पर बड़ा दर्द होता है जब कभी दोस्त अजनबी हो जाते है.. !
जाम पे जाम पीने से क्या फ़ायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूँद मेरी दोस्ती के पी ले,
ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी… !
ना रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त…
कसम से लोग खुबसूरत बहुत है पर वफादार नहीं!
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर मैं… रिश्तों की सियासत नहीं करता।
जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उशुल है
जब तो काबुल है तो तेरा सब कुछ काबुल है !
में अपनी दोस्ती को सहर में रुसवा नहीं करता
मोहब्बत में भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता !
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
एक ऐहसास जो सिर्फ उसका है:
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर..
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊ
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊ !
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है !
तन्हाइयों के काफिले में जशन की रौनक थी.!
लगता है इश्क में फिर हादसा हुआ है कहीं..!!
मुझ को पाना है तो मुझ में उतर के देखो
यु किनारों से समुन्दर को देखा नहीं करते दोस्त !!
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में
सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में !
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे.
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक…
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।
ना चाँद अपना था , ना तू अपना था, काश,
दिल भी मान लेता की सब सपना था !
तुम ज़िन्दगी की छोड़ो अपनी बात करो,
उस से कहीं ज्यादा तुमने सताया है मुझे..!
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Friendship Shayari in Hindi – Best Friend Shayari | दिल को छू लेने वाली सच्ची दोस्ती शायरी (Dosti Shayari) पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये, नीचे कमेन्ट करके हमें बताइये। अपने दोस्तों को भी www.loveshayar.in साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: Dosti Shayari 2 line - सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

0 टिप्पणियाँ