Yaad Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन: तेरी याद शायरी उन लोगों के दिल की आवाज़ है, जो अपने चाहने वालों की यादों में जीते हैं। जब मोहब्बत अधूरी रह जाए या जुदाई का दर्द दिल को छू ले, तब शायरी ही वह जरिया बनती है, जो एहसासों को शब्द देती है। तेरी याद शायरी न सिर्फ प्यार और जुदाई की बातें करती है, बल्कि उन मीठी यादों को भी ताज़ा करती है, जो हमें हमेशा अपने प्रियजन के करीब महसूस कराती हैं। यहाँ आपको मिलेंगी बेहतरीन याद शायरी, मोहब्बत शायरी और जुदाई शायरी, जिन्हें पढ़कर आपका दिल जरूर भावुक हो उठेगा।
Yaad Shayari - तेरी याद शायरी
तेरी यादों का मौसम यूँ ही बरसता रहता है,
दिल हर पल तेरा दीदार करता रहता है। 
इतनी सी गुजरिस🤗है,
बस उतनी बार मिल जाओ
जितनी🤔याद आते हो,
मुलाक़ाते💏ना सही पर थोड़ा📲बात ही कर लो,
दुवाओ🤲मे ही सही थोड़ा☹️याद ही कर लो, 
करोगे याद इस गुजरे जमाने को ।
तरस जाओगी हमारे साथ एक पल विताने को ।
मुझे आवाज दोगी वापस बुलाने को ।
हम कहेंगे दरवाजा नही है कबर से बाहर आने को ।
इतना असर हो जाए,
जिसकी😓याद मे तड़प रहे है😎हम,
बस उसे खबर🙄हो जाए,याद करता🤗है कोई मुझे😒सिद्दत से,
जाता🤷🏻♂️क्यों नही ये वहम मुद्दत से,आज हम😎है कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब🤠हमारी बातें होगी,
कभी पल्टोगे जिंदगी के यह📖पन्ने,
तब सायद🧕आपकी आँखो मे भी😭बरसाते होगी,सीधे से रास्ते को यूं लंबा खींचना।
एक गली में घुसना और चौथी में निकलना।
रास्ते की फब्तियों से तेरा परेशान होना।
फिर मेरे झगड़ने पर तेरा मुझे रोकना,
मुझे आज भी याद है तेरा साथ चलना।।आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूँछता है पिंजरे में बन्द पंछियें को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।
तू मेरी मोहब्बत है जिसे मैं मरते दम तक चाहूँगा,
मै खुद को भूल जाऊंगा लेकिन तुझे ना भूल पाऊंगा..!! 
तेरी यादों को पसंद आ गई है...❤️💯
मेरी आंखों की नमी... 
मैं अगर अब हंसना भी चाहूं...
तो रुला देती है तेरी कमी.....❤️❤️
एक  अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में ❤️
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में...❤️
मेरी आंखों को तेरी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कनो में भी तेरी आवाज होती है..!बेसब्र आंखों की तड़प और भी बढ़ जाती है_
जब ये दिल तुम्हारे दीदार की ज़िद करता है 💘धड़कते हुए 💓दिल के करीब हो तुम!
इन सजी #महफिलों कि #बहार हो तुम...!!
#तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम...!!
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम...!!
हम सबको भुला सकते है आप को नहीं !!
अभी कितना बचा बाकी, तुम्हें कैसे बताऊँ मैं
कोई तो बात है ऐसी, जो अब तक जी रहा हूँ मैं
कोई उम्मीद है बाकी, तुम्हें कैसे बताऊँ मैं।
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है..

तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
वो दिल ही क्या आखिर जिसका कोई लूटेरा ना हो 
वो यादें, यादें ही क्या फिर जिसमें आपका बसेरा ना हो..!!
बिना #ख्वाबो के भी कोई #सो पाया है..🌹
बिना #यादो के कोई रह #पाया है...❤❤
❤आप तो हमारी #धड़कन है..🌹
क्या #दिल धड़कन से जुदा हो पाया है...
तेरी यादों की खुशबू से
हम महकते रहते है.....
जब जब तुझको सोचते है
हम बहकते रहते है....✍️
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है..
कभी देखना आ कर क्या हाल होता है.. 
तेरी चाहत ही तो है जो साँसों में रमी रहती है,
तेरी याद ही तो है जो हर धड़कन में बसी रहती है।
बाकी दुनिया के सब रंग फीके से लगते हैं,
तेरी मुस्कान ही तो है जो रूह को जीने का सबब देती है।
इंतजार   से   थकी   इन   आंखों   में 
कुछ   ख्यालात   चाहता   हूँ...! 
मेरी  नज़्मों  को  पढ़ने  वाले, ❤
तुझ  से  एक  मुलाकात  चाहता  हूँ...!!
बहार होती तो तितलियां जरूर आती, 
नमी आंखों में हो तो सिसकियां जरूर आती,
वो कहते हैं बहुत याद आते हैं हम,
गर याद करते तो हिचकियां जरूर आती।
कैसे कहें बिना तेरे कैसी ये रात गुजरती है 
हर लम्हें में तेरी यादों की बारात गुजरती है
याद आती जो तेरी तो हम सो नहीं पाते हैं 
आँखों से हो अश्कों की बरसात गुजरती है
याद करेंगे तो दिन से रात हो जाएगी,
आईने में देखिए खुद को हम से बात हो जाएगी,
शिकवा ना करिये हम से मिलने का
आंखें बंद करिये मुलाकात हो जाएगी
दिल में तेरी ही यादें हैं जुबां पे तेरा ही ज़िक्र है,
मैं कहता हूँ ये इश्क़ है तू कहती है बस फ़िक्र है।
Yaad shayari in Hindi - खूबसूरत यादें शायरी
लाख करता हूँ कोशिश की यह ना आए,
आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,
सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी!!
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!!
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!! 
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी 
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी🌹
अब यही ख्याल रहता है सुबह_शाम         
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी🌹
दिल ने कहा कोई याद कर रहा
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा
याद शायरी - yaad shayari Hindi
धीरे धीरे उमर कट जाती है
जिन्दगी यादों की  किताब बन जाती है।
कभी किसी की #याद बहुत तड़पाती है।
कभी उनके सहारे जिन्दगी काट जाती है।
जाने क्यों आती है #याद तुम्हारी 
चुरा ले जाती है #आँखों से #नींद हमारी!!!!!💘
अब यही #ख्याल रहता है #सुबह_शाम         
कब होगी तुमसे #मुलाकात हमारी!!!!!💘
खूबसूरत है जिदंगी  एक___ख्वाब की तरह,,,💞
जाने कब  टूट जाये कांच की तरह,,, 💞
मुझे न  भूल__जाना किसी बात की तरह,,,💞
अपने___दिल ❤️ में ही रखना, ख़ूबसूरत _याद की तरह🌹
तुझे याद किए बिना कहां 
इस दिल को सुकून मिलता है !
जाने क्यों मेरा ये दिल 
तुझ पर ही मरता है !!
Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in hindi, shayari love ❤❤❤ hindi, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english 2 line, love shayari 2 line
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Yaad Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए हमारी साईट www.loveshayar.in पर आते रहिये। यह भी पढ़े: सच्चा प्यार शायरी - True Love Shayari















 
 


 
 


















 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ