Yaad Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन

Yaad Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन: तेरी याद शायरी उन लोगों के दिल की आवाज़ है, जो अपने चाहने वालों की यादों में जीते हैं। जब मोहब्बत अधूरी रह जाए या जुदाई का दर्द दिल को छू ले, तब शायरी ही वह जरिया बनती है, जो एहसासों को शब्द देती है। तेरी याद शायरी न सिर्फ प्यार और जुदाई की बातें करती है, बल्कि उन मीठी यादों को भी ताज़ा करती है, जो हमें हमेशा अपने प्रियजन के करीब महसूस कराती हैं। यहाँ आपको मिलेंगी बेहतरीन याद शायरी, मोहब्बत शायरी और जुदाई शायरी, जिन्हें पढ़कर आपका दिल जरूर भावुक हो उठेगा।

yaad shayari in hindi, तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन, यादें शायरी इन हिंदी 
Yaad shayari in hindi, तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन, यादें शायरी इन हिंदी, Love Shayari, शायरी लव रोमांटिक 

Yaad shayari in hindi for Girlfriend, miss you shayari 2 line, मोहब्बत याद शायरी

तेरी यादों का मौसम यूँ ही बरसता रहता है,
दिल हर पल तेरा दीदार करता रहता है।

मुझे😎कुछ भी नही कहना,
इतनी सी गुजरिस🤗है,
बस उतनी बार मिल जाओ
जितनी🤔याद आते हो,

मुलाक़ाते💏ना सही पर थोड़ा📲बात ही कर लो,
दुवाओ🤲मे ही सही थोड़ा☹️याद ही कर लो, 

खुदा🤲करे इस दिल की🗣️आवाज़ मे
इतना असर हो जाए,
जिसकी😓याद मे तड़प रहे है😎हम,
बस उसे खबर🙄हो जाए,

याद करता🤗है कोई मुझे😒सिद्दत से,
जाता🤷🏻‍♂️क्यों नही ये वहम मुद्दत से,

आज हम😎है कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब🤠हमारी बातें होगी,
कभी पल्टोगे जिंदगी के यह📖पन्ने,
तब सायद🧕आपकी आँखो मे भी😭बरसाते होगी,

सीधे से रास्ते को यूं लंबा खींचना।
एक गली में घुसना और चौथी में निकलना।
रास्ते की फब्तियों से तेरा परेशान होना।
फिर मेरे झगड़ने पर तेरा मुझे रोकना,
मुझे आज भी याद है तेरा साथ चलना।।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूँछता है पिंजरे में बन्द पंछियें को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार  Yaad Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी, पुरानी यादें शायरी 2 लाइन पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए हमारी साईट www.loveshayar.in पर आते रहिये। यह भी पढ़े: सच्चा प्यार शायरी - True Love Shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ