Dosti Shayari - सच्ची दोस्ती शायरी: ज़िंदगी की भीड़ में जब हर रिश्ता कभी न कभी बदल जाता है, एक रिश्ता ऐसा होता है जो वक़्त के साथ और गहराता है —वो है सच्ची दोस्ती। ना मतलब, ना स्वार्थ, बस एक दिल से जुड़े दो इंसान, जो हर दर्द में मुस्कान और हर जीत में ताली बन जाते हैं। इस शायरी में हमने उसी बेहतरीन रिश्ते को शब्दों में पिरोया है —जो न खून का होता है, फिर भी सबसे अपना लगता है।
सच्ची दोस्ती शायरी, dosti shayari, दोस्ती शायरी दो लाइन, 2 line funny shayari for best friend, dosti shayari 2 line, अटूट दोस्ती शायरी, Friend shayari in Hindi, गहरी दोस्ती शायरी, jigri dost shayari, dost ke liye shayari, best friend ke liye shayari, heart touching best friend shayari
Dosti Shayari - सच्ची दोस्ती शायरी
हम भी बैठा करते अक्सर शाम को गांव की पुलिया पर
हमको भी हमारे घर की जिम्मेदारियों ने शहर भेज दिया..🩷🥀
ना शिकवे, ना कोई गिला रखते हैं,
हम दोस्ती में बस दिल मिला रखते हैं।
वक़्त चाहे जैसा भी हो साथ निभाते हैं,
सच्चे दोस्त तो बस रब का सिला रखते हैं।
जो तेरे हर खामोशी को समझ ले।
वो दोस्त नहीं, खुदा की रहमत है,
जो तुझे तू बनने से पहले ही पहचान ले।
कुछ रिश्ते किताबों में नहीं मिलते,
वो दिल से दिल के बीच सिलते।
सच्ची दोस्ती भी उन्हीं में से है,
जो हर मोड़ पे साथ चलते, बिना थके, बिना रुके।
‘इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है दोस्त
दूर रहकर भी कितने करीब होते है दोस्त
मेरी बर्बादी का गम ना करो दोस्त
ये तो अपने अपने नसीब होते है दोस्त”
आसमान से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है
मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे
खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है.
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
करो कुछ ऐसा दोस्ती में
की Thanks & Sorry words बे-ईमान लगे
निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’
और दुनिया छोड़ना आसान लगे…
दोस्ती शायरी दो लाइन - 2 line funny shayari for best friend
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।
हमेशा खुश रहना चाहिए क्योकि
परेशान होने से कल की मुश्किल
दूर नहीं होती बल्कि आज का सुकून
भी चला जाता है दोस्त..
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बन कर
बातें रहे जाती है कहानी बन कर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखें का पानी बन कर
Friend shayari in Hindi - गहरी दोस्ती शायरी - jigri dost shayari
दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…
ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रा है.
खुदा से तेरी खुशी मांगते हैं,
दुआओं 🤲 में तेरी हंसी मांगते हैं,
सोंचते हैं तुमसे क्या मांगे चलो
तुमसे तुम्हारी उम्र भर की दोस्ती मांगते है 💞
कैसे बयां करू दोस्त अल्फाज नहीं है
मेरे दर्द का तुझे अहसास नहीं है
और पूछते हो मुझे क्या दर्द है
मुझे दर्द यह कि फिलहाल तू मेरे समीप नहीं है”
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
#दोस्त इसलिए भी #ज़रूरी है जनाब ,,
जब #दुनिया नहीं सुनती, तब वो बैठकर सुनता है !!
अटूट दोस्ती शायरी - Dosti shayari 2 line - Dost ke liye shayari
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता, 👬
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, 👬
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
जिए हुए लम्हों को जिंदगी कहते हैं,
जो दिल को सुकून दे उसे खुशी कहते हैं,
जिसके होने की खुशी से जिंदगी मिले,
ऐसे रिश्ते को हम दोस्ती कहते हैं 💕💕
ऐ #दोस्त क्या कहूं तुम्हारी तारीफ में ✍️
बड़ा खास है तु मेरी जिंदगी में 😍💕
खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे,
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे,
ए खुदा मुझे बना देना पानी,
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे॥
कल वक्त कुछ और था, आज वक्त कुछ और है।
वो भी यारों एक दौर था, ये भी यारों एक दौर है।
Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in Hindi, shayari love ❤❤❤ Hindi, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ English 2 line, love shayari 2 line, romantic love shayari
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Dosti Shayari 2 line | सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये, नीचे कमेन्ट करके हमें बताइये।अपने दोस्तों को भी www.loveshayar.in साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: True love Shayari - सच्चा प्यार शायरी






















0 टिप्पणियाँ