Love attitude shayari in Hindi: लव अटिट्यूड शायरी, प्यार और आत्मविश्वास का अद्भुत संयोजन है। इसमें न केवल प्रेम की गहरी भावनाएं होती हैं, बल्कि खुद पर गर्व और एक खास अंदाज भी नजर आता है। यह शायरी अपने विचारों और शख्सियत को सशक्त तरीके से प्रकट करती है, जो दिल से जुड़ने के साथ-साथ एक सकारात्मक दृष्टिकोण भी देती है। लव अटिट्यूड शायरी में प्यार और अटिट्यूड का ऐसा संतुलन होता है, जो हर रिश्ते को और भी खास बना देता है। तो दोस्तों इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहिये और इन love attitude shayari का आनंन्द लीजिये।
Attitude Shayari In Hindi
कबूल है ज़िन्दगी का हर तोहफा
मैने ख्वाहीशो का नाम बतना छोड दिया
जो दिल के करीब है वो मेरे अजीज है
मैने गैरो पर हक जताना छोड दिया
चाहकर भी अगर कहीं सुकून ना मिले ,
तो मस्त होकर खुद में खो जाया करो ....🥀🩷🤎
अब कुछ अच्छा नही लगता,,,,,,!!!
उफ्फ ये इश्क है या है कोई मर्ज़,,,,,!!!♥️♥️
कि कुछ अब मुझे अच्छा नही लगता,,,,,,!!!💎
हंस के बातों को मोड़ देते हैं,,
साथ मांगो अगर अज़ीज़ों से
मशवरा दे कर छोड़ देते हैं !!
महसूस खुद को तेरे बिना, मैंने कभी किया ही नहीं,
ऐसा कोई लम्हा मैंने तेरे बिना कभी जिया ही नही..!!!♥️🫶🏻🥀
ज़रा ~ सा कम हो तो मुझे घुटन ❤️होने लगती है !!
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है...
नाराज़ होना और रूठना, रिश्तों में बहुत अहम है,
मगर ♥हमारे बिना किसी की ज़िंदगी ठहर जायेगी, ये सोचना वहम है !
बदनामी का डर हो तो मोहब्बत छोड़ दें,💞
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे.💞
नज़र जिन पे आके ठहर जाए हम वो अदा रखते हैँ
झुकते नहीं इंसान के आगे यक़ीन हम खुदा पे रखते हैँ ....💯✍️
प्यार करने वाले रंग रूप नहीं देखते.. जैसे खून पीने वाले ब्लड ग्रुप नहीं देखते..🔱🖤 |
होठों पे मुस्कान, दिल में मोहब्बत ❤️,
उसकी सुंदरता का क्या बखान करें,
वो खुदा की बनाई सबसे प्यारी अमानत 🌹🌹
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !
अगर तुझमें #वफ़ा होती तो हम जिन्दगी से खफ़ा ना होते।
तरसते थे तेरे #दीदार को हम ता-उम्र तरसेंगे,
तेरी #चाहत की चाह लेके जहां से खाली हाथ दफ़ा ना होते।
के लिए धैर्य और पाने के लिये सौभाग्य चाहिए..❤️🤗
एक तेरे सिवा किसी और की ज़रूरत ज़रूरी ही नहीं होती..🔱🖤
अल्फ़ाज़ ए दुआ कुछ याद नहीं
मांगू तो अब क्या मांगू
जब तेरे सिवा कुछ याद नहीं
♥️♥️♥️ 🥀🥀
तू अब तो मान ले तेरी कमी अच्छी नहीं लगती..
समझ जाया कर ज़ज़्बात को वक़्त से पहले भी..
की पौधा सुख जाए तो नमी अच्छी नहीं लगती.. 🔱🖤
पहनें हो जैसें चांद ने गजरे गुलाब के...!!
पर रानी बनके के लिए अदाएं नहीं मर्यादाएं होनी चाहिए...! ♥️
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी..!!❤️
न जाने लोगों को कांटे से क्यूं चुभ जाते हैं !!
अल्फाजों से करोगे तो शायर कहलाओगे
मिलती नहीं महफ़िलों में मुफ्त की वाह-वाह
बिना दिल जलाये कैसे दिलवाले कहलाओगे🥀
यही तो हैं जो मेरा दिल चुराए बैठे हैं
रुका रुका सा तबस्सुम झुकी झुकी नजरें
जो राज छुपा नहीं सकता छुपाए बैठे हैं
आखिरी ख्वाहिश पूछ लेते
इसी बहाने हम भी ठहर जाने की
गुंजाईश ढूंढ लेते।❤️
जो कल थे अपने आज वो पराये होते है🥀
रहती है उम्मीद रौशनी की
अक्सर वही चिराग बुझे होते है....❣️
सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था !♥️
आओगे इश्क की गली में... तो, चर्चे जरूर होंगे...!!
के उसने तोहफ़े मे काला गुलाब भेजा है..!!
इतनी गौर से ना पढ़ो तुम्हारी ही बात तो कर रहा हूं..❤️🌸
0 टिप्पणियाँ