Love Shayari in Hindi (लव शायरी): हैल्लो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आप के लिए कुछ शानदार और जानदार Love Shayari लेकर आया हूँ उम्मीद है इसे आप जरूर पसंद करेंगे। यह इन्टरनेट पर उपलब्ध love shayari😍 2 line का अभी तक का बेस्ट कलेक्शन है। दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है कि लव शायरी हमेशा से अपने दिल कि बात को जाहिर करने का सबसे बढ़िया माध्यम रहा है। अगर आप भी किसी खास से अपनी दिल की बात शेयर करना चाहते है तो आप इन रोमांटिक लव शायरी का इस्तेमाल कर सकते है।
shayari love ❤❤❤, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ Hindi 2 line, 2 line love shayari in Hindi, heart touching love shayari in Hindi, love shayari in Hindi for girlfriend, true love shayari in Hindi, 2 line love shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi | love shayari😍 2 line
जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
दिल की हसरतो को यू सरेआम ना लिखा कीजिए ✍️
अगर इश्क है किसी से तो आँखों से बया कीजिए...❣️
जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें,
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,
ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें,
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें,
मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें,
आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।
थोड़ा इश्क थोड़ा होश थोड़ा जोश में आऊं
जान अगर हों इजाजत तो आगोश में आऊं!! ❤️🌻
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
जब कभी सिमटोगे तुम… मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी।
गुल्लक फोड़ कर पायल दिलाई थी हमने.. 🙈
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस, इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो ।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
खुशबू की तरह बिखर जाओ, तो कुछ बात बने।
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ..
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ ।
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू ।
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे,
मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती,
तो बस मैं होता..तुम होती..
और सारी रात बरसात होती ।
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।तेरी धड़कनों में डुब कर,
खुद को चाहत बना दिया..
कोई तो वजह रही होगी..
जिसने मुझे आपके करीब ला दिया ❤️
2 line love shayari in Hindi | shayari love ❤❤❤
तेरी धड़कन ही जिंदगी का हिस्सा है मेरा
तू जिंदगी का अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे,सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं
तेरी रूह से रूह तक का हिस्सा है मेरा !
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!
खूबसूरत अदाओं का, यह दिल कायल हो गया
न जाने मासूम निगाहों से, कब मैं घायल हो गया !!
कोशिश बहुत ☝की कि….राज-ए-मोहब्बत 💏 बयाँ ना हो,
मुमकिन ☝ कहाँ था कि आग लगे और धुंआ ना हो !
कि हम तो हम, जमाने भर ने, देखा खूब #जालिम हो।
ठिठुरती _ ओस की #बूंदें भी, तुम पे, यूँ जलीं गिर के।
कि जैसे उगते हुए सूरज की उन्मांदी सी #लालिम हो।
तुम्हें देखते ही ये दिल बेकरार होने लगता है,
तेरी चाहत पर मुझे इक़रार होने लगता है !
तेरी #नज़दीकियां पाकर, जो मेरा #इश्क जागा है।
कहें क्या हम ऐ #जानेमन, बहुत आहत अभागा है।
जिस गुल पे निगाह ठहरी_, गुलिस्तां वो नहीं अपना,
गुल-ए-#गुलशन है वो रहबर, कि सोने पे सुहागा है।
उनके ख्यालों की खुशबू ने कुछ यूँ दस्तक दी है….
लगा ऐसा जैसे पूरी कायनात ने हमसे मुहब्बत की है…❤️🖤🧡
नज़रे जो झुकाओंगे..तो दिदार कैसे होगा…!!🌹
निगाहें जो छुपाओगे. इकरार कैसे होगा…!!🌹
प्यार में तो होती है आंखों से बाते.…🌹
आंखें जो चुराओगे तो प्यार कैसे होगा…!!🌹
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो…।
पुकारे वो उधर हमको, इधर दम क्यों निकलता है।
चूम लूं मैं लबों से अपने ये #_आँखें तेरी,
बेचैन #_कर दूँ , मैं सारी #__रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे #_जिस्म में,
बनकर #_दिल तेरा मैं महसूस करूँ #_सांसें तेरी। 
अपने #दिल❤️ में💞
"❤️हमारे_जैसी #चाहत❤️दुबारा ना मिलेगी
तुम्हें इस #जन्म में..!!💞💞
तुम ही हो ज़िंदगी मेरी ये बात मान लो।।
तुमको देने को कुछ नहीं हमारे पास है
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लो।।
मुझे मुहब्बत सिखाने वालो, कभी मुहब्बत निभा के देखो
कई मिलेंगे जहाँ में तुमको, मगर न मुझ सा मिलेगा कोई
यकीं नहीं है तुम्हें जो मेरा, किसी को अपना बना के देखो🌹🌹
बता दिया तो राज राज न रहेगा💞
जता दिया तो प्यार प्यार न रहेगा. 💞
है #मोहब्बत तो हंसती #आँखे पढ़कर देखो🥀
💞हमने #लफ्जों मे बयां कर दिया💞
तो वो #इजहार न रहेगा....✍🏻❤️❣️❣️
Love Shayari Tags : love shayari, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in Hindi, shayari love ❤❤❤ Hindi, love shayari😍, romantic shayari, love shayari😍 2 line, प्यार भरी शायरी, stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ English 2 line, love shayari 2 line, romantic love shayari
दोस्तों, Love Shayari in Hindi 2 Line | love shayari😍 2 line के बारे में यह जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेन्ट करके जरुर बताइए। ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.loveshayar.in पर आते रहिये। यह भी पढे :- Love Shayari in Hindi – टॉप लव शायरी हिंदी में 




































 
 

 
 

 
 



 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ